बधिरांधता से प्रभावित व्यक्ति से संवाद करने के तरीके
बधिरांधता से प्रभावित व्यक्ति से एवं करने एवं जुड़ने के हजारों तरीके हैं - चाहे वह वाक्, सांकेतिक भाषा, स्पर्श, गति, हावभाव, ध्वनि, चित्र, वस्तुएं या इलेक्ट्रॉनिक सहायता के माध्यम से हो। याद रखें, एवं संवाद करने का नया तरीका सीखने में कभी देर नहीं होती। कोशिश करते रहें एवं गलत होने की चिंता न करें।